भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी उर्फ़ माही अपने कैरियर की शुरुआत क्रिकेट

से करी और बाद में टिकट कलेक्टर के पद पर भी काम किये, लेकिन क्रिकेट में दिलचस्वी होने के कारण इन्होनें

क्रिकेट को ही चुना, और क्रिकेट में इन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाया, और 15 अगस्त 2020 को इन्होनें क्रिकेट से सन्यास ले लिए हालाँकि

टी 20 जैसे खेलों में यह नज़र आते है, अगर इनकी कमाई की बात करें तो आईपीएल  2022 चेन्नई सुपर किंग्स में इनकी सैलरी ₹12 करोड़ थी.

मिडिया की रिपोर्ट के अनुसार माही साल भर में क्रिकेट और एडवरटाइजमेंट से 50 करोड़ रूपए की कमाई करते है.

जिसके साथ माही की टोटल नेटवर्थ, 860 करोड़ रूपए है, इतना ही नहीं महेंद्र सिंह धोनी के पास रेंज रोवर, ऑडी, मर्सडीज, BMW

टोयोटा और महिंद्रा जैसी शानदार लक्ज़री कार का कलेक्शन भी है,  जिसकी कीमत लाखों में है और कुछ कार की कीमत 2 करोड़ से भी ज्यादा है.

साथ में  माही के पास कई घर है, जिसकी कीमत करोड़ों में है, धोनी के पास बुलेट, हायाबूसा, कावासाकी, निंजा, यमहा, RI, जैसी शानदार बाइक्स भी है.