महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने नए इंजन के साथ महिंद्रा थार को इंडियन मार्केट में पेश करने वाली है ऐसे में 

मौजूदा समय में यह थार 6 बेहतरीन रंगों में उपलब्ध है, जिसमें एवेरेस्ट व्हाइट, ब्लेजिंग ब्रोंज, एक्वा मरीन

रेड रेज, नेपोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे शामिल है. महिंद्रा आने वाले समय में थार के इंजन को और भी बेहतर करने वाली है.

दरअसल 1 अप्रैल से अगला फाइनेंसियल ईयर शुरू होने वाला है, और देश भर में रियल ड्राइविंग

इमिसन नार्म्स लागू होने जा रहा है, जिसके कारण से ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने इंजन को अपडेट

कर रही है, जिसमें महिंद्रा थार BS6 फेज टू के तहत इंजन को अपडेट करने वाली है, सरकार के इस

नियम का मकसद है की देश में पोलुशन कम हो, महिंद्रा थार के साथ अन्य गाड़ियाँ भी अपने इंजन को अपडेट करने वाली है.

ऐसे में फ़रवरी 2023 में महिंद्रा थार की 30 हजार से भी अधिक गाड़ियाँ बिकी थी, थार की शुरूआती कीमत 10 लाख से ऊपर है.