वैसे तो शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव होते रहते है पर पिछले हफ्ते शेयर बाजार में कुछ ऐसा हुआ की टॉप 10 में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप में
लगभग 30,737.51 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा.
पिछले हफ्ते सेंसेक्स 183.37 पॉइंट (0.30 फीसदी) चढ़ा. लेकिन इन सबके बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI बैंक,
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बजाज फाइनेंस जैसी बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में भी गिरावट देखने को मिली.
image source: News18
जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का मार्केट कैप 12,883.7 करोड़ रुपये घटकर 17,68,144.77 करोड़ रुपये,
image source: News18
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 9,147.73 करोड़ रुपये गिरकर 4,64,436.79 करोड़ रुपये हो गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
(TCS) का मार्केट कैप 5,323.92 करोड़ रुपये घटकर 12,38,680.37 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का मार्केट कैप
image source: dainik bhaskar
2,922.03 करोड़ रुपये घटकर 6,05,807.09 करोड़, बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 460.13 करोड़ रुपये घटकर 4,42,035.99 करोड़ रुपये रह गया.
image source: studio flamingo
वहीँ पर HDFC बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) जैसी दिग्गज कंपनियों में लाभ भी देखने को मिला.
जिसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 9,128.17 करोड़ रुपये बढ़कर 6,18,894.09 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का -
मार्केट कैप 4,835.37 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 8,30,042.72 करोड़ रुपये हो गया. वहीँ पर एलआईसी का मार्केट कैप-
2,308.62 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,33,768.34 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का मार्केट कैप 1,916.08 करोड़ रुपये बढ़कर 4,47,675.98 करोड़ रुपये हो गया.