मेटा ने अपने ऑग्मेंटेड रियलिटी AR के यूज से इन्टाग्राम स्टोरीज NFT के डिस्प्ले की टेस्टिंग शुरू करनें की तैयारी कर दी है.

मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया की हम इसकी टेस्टिंग शुरू करने में जोर दे रहे हैं, जिससे दुनियां भर के क्रिएटर्स अपनें NFT को इन्टाग्राम पर डिस्प्ले कर सकेंगे.

इस service के लिए सपोर्ट देने वाले नेटवर्क्स में एथेरियम और पालीगोन शामिल हैं, मेटा ने क्रिप्टोकरेंसीज को सपोर्ट देनें वाला एक पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म बनाने की भी प्लानिंग में हैं.

जुकरबर्ग ने instagram पर NFT के इंटीग्रेसन की जानकारी कुछ महीनें पहले ही दी थी,मार्क ने बताया इस NFT को फेसबुक पर भी लानें की तैयारी में हैं.

मेटा ने इन्वेस्टर्स के लिए एक ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग सर्विस का लाइसेंस माँगा हैं, यह सर्विस  क्रिप्टोकरेंसी, ब्लॉकचेन एसेट्स, डिजिटल टोकंस के ट्रेड और एक्सचेंज की सुबिधा देगी.

कंपनी वेब 3 में भी अपनी  मौजूदगी बढानें की प्लानिंग भी की है, यह क्रिप्टो और मेटावर्स सेगमेंट में अपनी पोजीशन को मजबूत करनें की एक कोशिस है.

बिलकुल सरल और आसान शब्दों में NFT क्या है और इसके फ़ायदे क्या है जाननें और पूरी डिटेल्स में समझनें के लिए