देश में पहले बैंकिंग मेटावर्स का ऐलान हो चुका है जिसमें बैंक के सारे काम घर बैठे हो जायेंगे आपको बैंक जानें की जरुरत नहीं होगी.

वैसे भी देश में बैंकिंग सेक्टर टेक्नोलॉजी के मामले में काफ़ी ग्रो किया है लेकिन कंपनी का यह निर्णय ग्राहकों को और भी सुबिधा देगा

देश के बैंकिंग सेक्टर में क्रांति लाने के लिए Kiya.ai मुंबई में कियावर्स नाम से देश का पहला बैंकिंग मेटावर्स लांच किया है, इसके जरिये

कम से कम खर्चों में पैसा ट्रांसफर होगा और ग्राहकों को भी सुबिधा होगी, कंपनी ने बताया की मेटावर्स के बेश में ब्लॉकचेन है.

इसका मतलब यह होगा अगर फाइनेंसियल इंडस्ट्री  मेटावर्स में आती है तो स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट और लेज़र और भी ज्यादा मजबूत होनें वाला हैं.

Kiya.ai ने बताया है की अभी भारत में क्रिप्टो को लेकर कोई रेगुलेशन नहीं आया है इसलिए तब तक इसके जरिये ग्राहक को केवल वर्चुअल बैंकिंग

एक्सपेरियंस देनें के लिए इस्तेमाल किया जायेगा, इसके अलावा यदि आप मेटावर्स के बारें में जानना चाहते है तो क्लिक करें