दोस्तों अगर बात आती है मेटावर्स की तो हम सभी का माइंड वर्चुअल दुनियां में चला जाता है की आखिर मेटावर्स की दुनियां पूरी ड़ेवेलोप के बाद कैसी होगो.
ऐसे में मेटावर्स के भविष्य को देखते हुए काफ़ी देश इसमें दिलचस्वी दिखा रहे है, ऐसे में ख़बर मिल रही है की मेटावर्स प्रोजेक्ट्स को फाइनेंसियली हेल्प करनें के लिए,
साऊथ कोरिया की सरकार ने 17.7 करोड़ डॉलर का निवेश करने का प्लान बनाया है, मेटावर्स इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए इनवेस्टमेंट करने वाले शुरुआती देशों में साउथ कोरिया शामिल है
ऐसा कहा जा रहा है कि मेटावर्स से इंटरनेट के लिहाज से समानता एक नए स्तर पर पहुंच जाएगी. मेटावर्स को आगे बढ़ाने में गेमिंग इंडस्ट्री जैसे क्रिएटर्स का बड़ा योगदान होने की उम्मीद है.
हाल ही में दुबईवर्चुअल एसेट्स के लिए बनाई गई अथॉरिटी VARA ने मेटावर्स में अपनी मौजूदगी पर काम शुरू कर दिया है, इसके लिए VARA ने मेटावर्स से जुड़ी फर्म Sandbox के साथ पार्टनरशिप की भी है
हाल ही में ग्लोबल ऑटोमोबाइल कंपनियों Nissan और Toyota ने भी मेटावर्स में शुरुआत की है. जापान की इन कंपनियों की योजना अपने कस्टमर्स को वास्तविक लगने वाले वीडियो एक्सपीरिएंस से आकर्षित करने की है.
वैसे भी मेटावर्स बड़ा ही दिलचस्ब होनें वाला है क्योंकि हाल ही की खबरों के अनुसार अब मेटावर्स में किश भी हो सकता है और एक यूजर चाय और सिगरेट भी पी सकता है.
इसी साल फ़रवरी में एक कपल ने भी मेटावर्स में अपनी शादी भी किये जिसमें दुल्हन के देवंगत पिता भी मौजूद है इन सब के बारें में और मेटावर्स का भविष्य क्या होगा अभी जानें
मेटावर्स तो ठीक था पर एक और नए मेटावर्स की एंट्री हो चुकी है जिसमें पूजावर्स के माध्यम से बॉलीवुड भी काम करनें जा रहा है, जानियें पूजावर्स और पूरी जानकारी के बारें में