जी हां दोस्तों सही सुना आपने अब मेटावर्स में दुनियां के किसी भी कोने में अपने पार्टनर के साथ पूरी फीलिंग के साथ किश कर सकेंगे.
मेटावर्स में केवल किश ही नहीं बल्कि चाय और सिगरेट भी पी सकेंगे वो भी पूरी फीलिंग और रियलिटी के साथ आइये आगे जानते है आखिर कैसे?
दरअसल मेटावर्स वर्चुअल वर्ल्ड की सभी चीजों को काफी आसान बना देता है मेटावर्स के जरिए वर्चुअल वर्ल्ड सभी असंभव चीजों को भी संभव किया जा सकता है.
इस साल फ़रवरी में शादी और म्यूजिक कन्सर्ट भी हुए, बहुत लोग मेटावर्स में ज़मीन भी ख़रीदे, अभी हाल ही की रिपोर्ट देंखे तो वैज्ञानिक इस टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रहे है