जी हां दोस्तों  वर्चुअल दुनियां मेटावर्स जिस तरह से आज ग्रो कर रहा है ऐसा लग रहा है की कुछ सालों बाद मेटावर्स में ही सब कुछ होगा  क्योंकि शादियाँ तो हो रही है.

धीरे धीरे सब कुछ मेटावर्स में होना शुरू हो जायेगा, इसी साल फ़रवरी में ही अभी एक जोड़े ने मेटावर्स में धूम धाम से शादी की, ख़बर मिल रही भी मेटावर्स में दूसरी शादी भी हो चुकी है.

ऐसे में खबरों की और वायरल फोटोज की मानें तो अभी हाल ही में 11 जून को फ़ुटबॉलर केविन ने अपनी गर्लफ्रेंड वेलेंटीना से मेटावर्स में शादी किये.

इससे पहले फ़रवरी में एक कपल जोड़े दिनेश क्षत्रियन और जनगनंदिनी रामास्वामी ने मेटावर्स में पहली शादी की थी जिसमें लड़की के दिवंगत पिता भी शामिल थे.

अब केविन और और उनकी गर्लफ्रेंड वेलेंटीना ने मेटावर्स में दूसरी शादी कर लिए है, इन दोनों ने शनिवार 11 जून को चाँद पर शादी रचाई.

इसके बाद दोनों ने अब रियल मैरिज सेरेमनी की है, केविन की पत्नी वेलेंटीना एक मॉडल और बिज़नेस वूमेन हैं.

जबकि केविन प्रिंस जर्मनी में जन्में बोटेंग का मूलरूप से घाना के है और उन्होंने अफ़्रीकी राष्ट्र की फुटबाल टीम से कप्तानी भी की है.

जानिये मेटावर्स क्या है और इसका फ्यूचर क्या है, और मेटावर्स में पहली शादी किसनें और कब की, पूजावर्स और हाइपरवर्स क्या है?