जापान की दो बड़ी वाहन बनाने वाली कंपनियों निसान और टोयोटा ने मेटावर्स यानि वर्चुअल दुनियां में इंट्री का ऐलान कर चुकी है

दरअसल यह अपने ग्राहकों को इमर्सिव वीडियो अनुभवों के साथ पेश करने की योजना बना रहे हैं, इस कदम से तकनीकी दिग्गज जापान की मौजूदगी और इस क्षेत्र में काम को मजबूती मिलेगी।

यह डिजिटल दुनिया में अपने शोरूम और ग्राहक सेवा कार्यालयों की स्थापना और विस्तार के लिए भी काम कर रहे हैं। कंपनियों ने अलग से 22 अप्रैल की इसी तारीख को ऐलान किया था।

इस साल जनवरी में मर्सडीज ने भी वर्चुअल दुनियां के लिए अपनी शानदार जी क्लास श्रृंखला को फिर से शुरू करने के लिए NFT कलाकारों की एक टीम बनाई है

हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी एनएफटी स्पेस में कदम रखा, अपने प्रतिष्ठित थार स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के आध.र पर प्रसाद की घोषणा की.

मेटावर्स में आज लगभग सभी इंडस्ट्रियल दिलचस्वी दिखा रहे है इसी में एक नया मेटावर्स आया है जिसका नाम है हाइपरवर्स,आख़िर यह क्या है