पोस्ट ऑफिस की ऐसी कई स्कीमें है जिससे निवेशक अधिक से अधिक ब्याज दर कमा सकते हैं आइये जानते हैं post office

पोस्ट ऑफिस यानी भारतीय डाक एक सुरक्षित  और सेव जगह हैं जहाँ पर निवेशक पूरे विश्वास के साथ अपने पैसे को लंबे समय

तक निवेश करते हैं ऐसे में पोस्ट ऑफिस भी अपने निवेशकों को ध्यान में रखते हुए कई ऐसी स्कीमें लाती रहती है

जिसमें से सबसे अधिक ब्याज देने वाली स्कीमों में सुकन्या समृधि स्कीम आती है जो कन्याओं के लिए होती है इस पर 

कन्याओं को विवाह योग्य होने तक या फिर हायर एजुकेशन के लिए 7.6 फ़ीसदी की ब्याज दर के साथ रिटर्न देती है.

इसके अलावा दूसरी स्कीम किसान विकास पत्र है जो देश के किसानों को 7.2 फ़ीसदी की ब्याज दर प्रदान करता है.

इसके अलावा तीसरी स्कीम मंथली इनकम अकाउंट स्कीम है जिस पर 7.1 फ़ीसदी की ब्याज दर मिलती है, इसके साथ में

लास्ट स्कीम सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम है जो बूढों के लिए इस पर 8 फ़ीसदी की ब्याज दर मिलती है, इसके अलावा सभी स्कीमों पर 6.9% ब्याज मिलता है