देश के दुसरे सबसे अमीर इंसान और रिलाइंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के घर बच्चों की किलकारियां

गूंजनें लगी हैं दरअसल अंबानी खानदान की बेटी यानि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने

जुड़वाँ बच्चे को जन्म दिया है, अंबानी परिवार की तरफ़ से ज़ारी किये गए एक बयान के अनुसार

रविवार को ईशा अंबानी ने जुड़वाँ बच्चे को जन्म दिया है, जिसका नाम करण भी हो चुका है, जुड़वाँ बच्चे में एक बेटा और एक बेटी है.

ख़बरों के अनुसार हुए नामकरण में बेटी का नाम आदिया और बेटे का नाम कृष्णा रखा गया है.

जानकारी के लिए बता दें की मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी

दिसंबर 2018 में पिरामल ग्रुप के आनंद पिरामल के साथ में हुई थी, जो की राजस्थान के हैं. ईशा, मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी है.

अगर ईशा अंबानी की नेटवर्थ की बात करें तो 2018 में फ़ोर्ब्स के द्वारा क़रीब 70 मिलियन डॉलर आँका गया था.