NFT की पॉपुलरिटी दिनों दिन बढ़ती दिखाई दे रही है, जिनमें स्पोर्ट्स क्लब,ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ सेलिब्रटी भी अपनी दिलचस्वी दिखा रहे हैं.
और जिस तरह से वेब3, मेटावर्स जैसी टेक्नोलॉजी की आवश्यकता और पॉपुलरिटी बढ़ रही है, वैसे ही सभी क्षेत्र के कारोबार भी यहीं पर सिफ्ट हो रहे हैं.
ऐसे में जहाँ इसकी पॉपुलरिटी और क़ारोबार बढ़ता दिख रहा है वहीँ पर इसके स्कैम के भी मामले बढ़ते ही जा रहे है.
इन सभी पर हैकर्स ताक़ लगाये बैठे रहते है और स्कैम कर जाते है, ऐसे ही एक मामला सामनें आया है जहाँ हैकर्स ने लगभग 320 NFTs को चुरा लिया
और चुराये हुए एनएफ़टी को ओपनसी जैसे मार्केट प्लेस पर लगभग 4 लाख डॉलर में बेच दिया, जो इस साल के ब्लॉकचेन इंडस्ट्री में बड़े अटैको में से एक है.
NFT क्या है और इसके फ़ायदे और नुकसान क्या है और इसके साथ में इससे पैसे कैसे कमाएं, जानने के लिए
क्लिक करें
ब्लॉकचेन सिक्योरिटी फर्म CERTIK ने बताया की स्कैमर ने इसकी वेबसाइट पर एक जाली जावास्क्रिप्ट कोड डाला था.
इन सब के बाद यह पॉप अप बना कर यूज़र्स को उनके ओनरशिप को वैरीफाई करने के लिए कहा गया था, जिससे सिक्योरिटी चेक किया जा सके.
यूज़र्स ने जैसे ही इन सभी स्टेप्स को फ़ॉलो किया कुछ मिनटों के बाद सभी यूज़र्स के साथ लगभग 320 NFT का स्कैम हो गया.