अडानी केस को लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया है, आइये उनके बयान को जानते हैं.
अडानी और हिंडनबर्ग मामले को आप तो जानते ही होंगे, दरअसल 24 जनवरी को अमेरिका की हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी
ग्रुप पर शेयरों की हेराफेरी और मनी लोंड्रिंग के गंभीर आरोप लगाये थे उसके बाद अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर्स में
भारी गिरावट आई थी और ग्रुप का मार्केट कैप आधे से भी कम हो गया था, जिसके बाद अडानी की नेटवर्थ भी 100 बिलियन डॉलर
कम हो गयी थी, जिसको लेकर अडानी ग्रुप ने एक्सन लेते हुए अडानी ग्रुप पर केस किया था. बहरहाल संसद में जब इस फ्रॉड को लेकर
बात बढ़ी तो हंगामा मच गया, और अडानी की जाँच मार्केट रेगुलेटर सेबी द्वारा होने लगी, फ़िलहाल अब भी विपक्ष अडानी केस को लेकर
काफ़ी सीरियस नज़र आ रही है, राहुल का सवाल है अडानी ग्रुप के लिए 20 हजार करोड़ कहाँ से आये. फ़िलहाल इस बारें में
सीतारमण का कहना है की विझिगम पोर्ट अडानी को कांग्रेस ने दिया और राजस्थान में अडानी को सौर ऊर्जा प्रोज़ेक्ट कांग्रेस ने ही दिया.
अडानी की ख़बरें पढ़ें