विराट कोहली किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, क्रिकेट में दिलचस्वी रखने वालों के लिए विराट कोहली एक विराट क्रिकेटर है.
image source-instagram
विराट को क्रिकेट से प्रेम करने वाले बच्चे बच्चे जानते हैं, अभी हाल ही में भारत और पाकिस्तान मुकाबले में विराट ने भारत को जीत दिलाई थी.
image source-instagram
विराट कोहली के सोशल मिडिया पर करोड़ो फॉलोवर हैं, जिसकी बदौलत विराट करोड़ो रूपए कमाते हैं.
image source-instagram
एक रिपोर्ट के अनुसार कोहली इन्स्टाग्राम की एक पोस्ट से 8-9 करोड़ रूपए चार्ज करते है.
image source-instagram
बीसीसीआई से विराट कोहली A+ कॉन्ट्रैक्ट के ज़रिये सालाना क़रीब 7 करोड़ रूपए की कमाई करते है.
image source-instagram
इसके साथ कोहली बड़े बड़े ब्रांड की एड के लिए करोड़ो रूपए चार्ज करते है. और इसके अलावा भी
image source-instagram
कोहली का कई कंपनियों में निवेश है, एमपीएल के अनुसार कोहली की नेटवर्थ करीब 1046 करोड़ रूपए है.
image source-instagram
मिडिया की माना जाए तो कोहली महीनें में सालाना 15 करोड़ रूपए की कमाई करते हैं यानि
image source-instagram
कुछ मिला जुलाकर कोहली सभी जगहों से दिन का क़रीब 6 लाख रूपए की कमाई करते हैं. महंगी गाड़ियों और घर को छोड़कर
image source-instagram