फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे इस समय एक गंभीर बिमारियों में ग्रसित है, अलख पांडे ने अभी हाल ही में
शादी की है, इस फ़ोटो में उन्हें दुल्हे के रूप में देखा जा सकता है, इनकी शादी में बड़े-बड़े इन्फ्लुंसर आये थे.
जानकारी के लिए बता दें की फिजिक्सवाला की शुरुआत अलख पांडे ने यूट्यूब से करी थी, और अब यह एक बड़ी कंपनी बन गयी है.
अलख पांडे ने 2015 में अपना टीचिंग कैरियर स्टार्ट किया था, और धीरे-धीरे फ़ेमस हुए और बाद में फंडिंग मिलने की वजह से
पांडे की कंपनी यूनिकॉर्न बन गयी, और कंपनी 8 हजार करोड़ रूपए की हो गयी, आज फिजिक्सवाला के लाखों स्टूडेंट हैं.
बीते दिन अलख पांडे ने अपने सोशल मिडिया insagram पर एक पोस्ट करते हुए कोरोना पोजिटिव होने की जानकारी दी साथ में
उन्होंने कहा की उन्हें तेज बुखार और सिर दर्द है, 16 मार्च को उसने कोविड टेस्ट कराया था जिसमें पोजिटिव पाए गए.
इसके बाद 26 मार्च को भी टेस्ट कराने पर पोजिटिव पाए गए, अब तीन मार्च को फिर से टेस्ट होना था, हालाँकि अभी उनकी तबियत पहले से बेहतर है.
फिजिक्सवाला की सक्सेस स्टोरी पढ़ें