जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूँ फिजिक्सवाला के फाउंडर अलख पांडे की जिसनें बस कुछ ही सालो के अन्दर मिलियन डॉलर की कंपनी बना दिए.

दरअसल 2016 में अलख जी नें ख़ुद के यूट्यूब चैनल पर बच्चों को पढाना शुरू किया,  इनके पढानें के अंदाज  ने बच्चों को प्रभावित किया.

धीरे धीरे इसके विडियोज को IIT, JEE के बच्चों ने भी देखना शुरू किया फिर इनका चैनल धीरे धीरे ग्रो करनें लगा, इनका चैनल उस समय और भी ज्यादा फ़ेमस हुआ 

जब लॉकडाउन की वजह से ऑनलाइन पढाई का बोलबाला बढ़ा, ऐसे में उस समय अलख सर फिजिक्स वाला नाम से फेमस भी हो चुके थे.

मिडिलक्लास के बच्चें जो और बड़ी एजुकेशन कंपनियों के प्रीमियम कोर्स को नहीं कर सकते थे उन्हें  लॉकडाउन के समय में ही एक ऐप दिया .

वो भी कम फ़ीस में प्रीमियम कोर्स के साथ, आखिर कैसे बनाएँ अलख सर करोड़ों की कंपनी फिजिक्स वाला सर की शून्य से शिखर तक की कहानी जाननें के लिए