अडानी मामले पर केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल ने बयान देते हुए ख़ुलासा किया है, दरअसल हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की बाद
अडानी के ऊपर न केवल उस रिपोर्ट का असर पड़ा है बल्कि देश भर में पक्ष के ऊपर विपक्ष का भी हमला हुआ है. अडानी ग्रुप
की कंपनियों के शेयरों में 70 से 80 फ़ीसदी की गिरावट हो चुकी है, साथ में अडानी की संपत्ति भी घट कर आधी से भी कम हो चुकी है.
बहरहाल अडानी मामला कोर्ट में गया है, विपक्ष के कई सवालों के घेरे में अडानी ग्रुप फंस चुका है, अब पक्ष के कई
लोगों का कहना है की अलग-अलग बयान सामने आ रहा है, जिसमें अडानी को लेकर पियूष गोयल ने भी बयान दिया है.
पियूष गोयल के अनुसार अडानी मामले की जाँच सेबी और सुप्रीम कोर्ट कर रही, ऐसे में इस मामले में सरकार का कोई भी हाँथ नहीं है.
ऐसा पियूष गोयल ने राहुल गाँधी के सवालों के जवाब देते हुए कहा, सरकार अडानी ग्रुप और हिंडनबर्ग मामले में कोई भी
दखल नहीं की है, केंद्र सरकार किसी भी कंपनी का पक्ष नहीं लेती है, इसलिए सरकार के खिलाफ़ कोई आरोप नहीं है.