जब पैसों के निवेश की बात आती है या फिर सरकार के किसी स्कीम के लाभ की बात आती है तो हम सब पोस्ट ऑफिस के ऊपर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं.
इसी विश्वास की वजह से सरकार भी पोस्ट ऑफिस स्कीम के तहत विश्वास बनाये रखने और ग्राहकों को लाभ देने के लिए कोई न कोई स्कीम लाती रहती है.
इस स्कीम में पैसा बिल्कुल सुरक्षित होता है इसके साथ कई चांसेज होते हैं की कुछ सालों बाद पैसा डबल हो जाए.
किसान विकास पत्र की स्कीम में इस समय 6.9 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है, 10 साल 4 महीनें की अवधि में पैसा डबल हो जाता है.
इसके अलावा सुकन्या समृधि स्कीम में भी 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिलता है, यह योजना लड़कियों के लिए चलाई गयी है, जो 9.47 सालों में पैसा डबल करेगी.
पोस्ट ऑफिस की ही स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर इस समय 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है, जो की 10.14 साल में पैसा डबल करेगी.
भारतीय डाक स्कीम में ही सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में इस समय 7.4 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है, जो की 9.73 साल में पैसा डबल करेगी.
भारतीय डाक स्कीम में ही मंथली इनकम स्कीम है जिस पर इस समय 6.6 का ब्याज मिल रहा है, ये स्कीम क़रीब 10.91 साल में पैसा डबल करेगी.