पोस्ट ऑफिस एक ऐसी जगह हैं जहाँ पर निवेश करने पर लोगों को सुरक्षित महसूस होता है, और सुरक्षित महसूस हो भी क्यों न, यह सैकड़ो साल से चल रही है.

सरकार की देख रेख में चलने वाली पोस्ट ऑफिस हर बार अपने ग्राहंको के लिए ऐसी ऐसी स्कीमें लाती रहती है जिसमें निवेश करके

अच्छी खासी कमाई ब्याज के तौर पर कर सकते हैं. हालाँकि पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में भले ही म्यूच्यूअल फंड, स्टॉक्स से बहुत ही कम रिटर्न मिलता है, पर

यह जोख़िम से मुक्त होता है, यानि पोस्ट पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करने से यह गारंटी होती है की तय समय और ब्याज दर के साथ आपको रिटर्न मिल्रेगा.

ऐसी में पोस्ट ऑफिस की कुछ ऐसी स्कीमें है जो की अच्छे ब्याज दर से निवेशकों को रिटर्न देती है, आइये जानते हैं.

1. डाकघर बचत खाता के अन्दर 4% का ब्याज मिलता है यानि की हर सौ रूपए पर 4 रूपए का ब्याज. अगर बचत ज्यादा है तो ज्यादा कमाई होगी.

2. 5 वर्षीय टीडी खाता- इस खाता के अन्दर हर 10 हजार रूपए के निवेश पर 687 रूपए का तिमाही ब्याज मिलेगा, यानि की 6.7% की ब्याज दर से.

3. मासिक आय योजना- इस योजना के अंतर्गत निवेशकों को पोस्ट ऑफिस 6.7% का ब्याज देता है. 

ऐसे ही 3 और स्कीम्स जानने के लिए नीचे क्लिक करके पोस्ट पढ़ें: