अडानी ग्रुप की दो कमपनियों का मुनाफ़ा बढ़ गया है. दरअसल अडानी ग्रुप पर अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने
शेयरों की हेराफेरी, मनी लोंड्रिंग के गंभीर आरोप लगाये थे जिसके बाद अडानी की कंपनियों का मार्केट कैप करोड़ो रूपए घट गया है.
इसके साथ निवेशकों को भी करोड़ों का नुकसान हुआ था.जिससे अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ भी आधे से भी कम हो गयी है.
अडानी की कंपनियों के शेयर्स में भी गिरावट हुई है, फ़िलहाल अभी अडानी ग्रुप धीरे-धीरे मुनाफ़े में आ रही है.
ऐसे में बीते दिन मंगलवार को मार्च में ख़त्म हुई चौथी तिमाही के नतीजे का अनाउंसमेंट हो चुका है जिसमे अडानी ग्रुप की
दो बड़ी कंपनियां अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस गैस का चौथी तिमाही में मुनाफ़ा बढ़ा है. अडानी टोटल गैस का
मुनाफ़ा 21 फ़ीसदी बढ़कर 97.91 करोड़ रूपए हो गया है, एक साल पहले इसी तिमाही में यह 81 करोड़ रूपए था. जबकि अडानी
ग्रीन एनर्जी का मुनाफ़ा 507 करोड़ रूपए हो गया है जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 121 करोड़ रूपए था. अडानी खबरें
और पढ़ें