एशिया के सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी के खिलाफ़ केरल में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. मिडिया रिपोर्ट के अनुसार
केरल के मछुआरे अडानी के बंदरगाह के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है, पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाई न होने पर प्रदर्शन कारियों ने
पुलिस स्टेशन पर हमला कर कई पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया है, जिसके खिलाफ़ पुलिस ने भी एक्शन लिया है, मछुआरों के
विरोध का मुख्य कारण उनकी आजीविका पर ख़तरा बताया जा रहा है यानि अडानी के बंदरगाह बन जाने पर उनकी रोजी रोटी पर
ख़तरा है, जानकारी के लिए बता दें की अडानी बंदरगाह 2015 से ही अडानी ग्रुप द्वारा बनाया जा रहा है. जिसका विरोध क़रीब 120
दिन पहले ही शुरू हो गया था, लेकिन धीरे-धीरे यह विरोध प्रदर्शन में 3000 से भी ज्यादा लोग शामिल हो गए.
पुलिस स्टेशन पर हमले के बाद पुलिस ने क़रीब 3000 लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया, जिसमें लाखों की प्रोपर्टी का नुकसान हुआ है.
यह अडानी के खिलाफ़ पहला विरोध प्रदर्शन नहीं है इसके पहले भी जंगलो को बचाने के लिए आदिवासी लोगों ने भी विरोध किया था.
Learn more