RBI यानि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने देश की ऐसी 5 बैंकों पर 6 महीनें के लिए रोक लगा दी है, ऐसे में यदि आपका खाता इन बैंकों में है तो
आपको परेशानी होने वाली है क्योंकि बैंक बंद होने पर न तो इसमें से पैसे निकाले जा सकते हैं और न ही ट्रांसफर किये जा सकते हैं.
ऐसा करने के लिए RBI से पमिसन लेना होगा, दरअसल देश की 5 सहकारी बैंकों पर RBI ने उनकी वित्तीय हालत खस्ता होने पर
ऐसा डिसीजन लिया है, RBI ने इन 5 बैंकों में से 3 बैंकों आंशिक जमा निकासीपावंदी और 2 पर पूरी तरह से पावंदी लगा दी है.
इन बैंकों में HCBL CO ऑपरेट बैंक लखनऊ, आदर्श महिला नगरी शहकारी बैंक, मर्यादित औरंगाबाद शिमला सहकारी बैंक
शिमला सहकारी बैंक नियमिथा मद्दुर कर्नाटका, उराव कोंडा आंध्रप्रदेश और शंकरराव मोहिते पाटिल सहकारी बैंक
अकलूज महाराष्ट्र जैसी बैंके शामिल है, दरअसल RBI ने ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर ऐसा कदम उठाया है. इसलिए
इन बैंक को अगले 6 महीनें के लिए बंद किया गया है हालाँकि इनमें से कुछ बैंकों में आप 5 हजार रूपए तक जमा निकासी कर सकते हैं.