रतन टाटा को भला कौन नहीं जानता इनके सरल स्वभाव और नेक दिली के बारें में सभी जानते हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं.

रतन टाटा की रियल नेटवर्थ के बारें में, रतन टाटा देश के माने जाने बिज़नेसमैन है, इन्होंने कई बार देश के सम्मान और 

स्वाभिमान के लिए काम किया है, 1991 से 2012 तक रतन टाटा, देश के सबसे बड़े कॉर्पोरेट ग्रुप टाटा ग्रुप के चेयरमैन थे.

टाटा के कैरियर की शुरुआत 1962 में शुरू हुई थी, इनका जन्म 28 सितम्बर 1937 को हुआ था, अभी वे 85 वर्ष के हैं.

यदि रतन टाटा की रियल नेटवर्थ की बात करें तो 3,800 करोड़ रूपए है, इसके साथ टाटा के पास कई लक्जरी कारें भी हैं.

जिसमें टाटा नेक्सोन, फ़रारी कैलिफ़ोर्निया, होंडा सिविस, मर्सडीज बेंज, लैंड रोवर, टाटा इंडिगो, मर्सडीज बेंज s-क्लास

शामिल है, टाटा के पास मुंबई के कोलाबा में समुद्र तट पर बंगला है, जो की 13,350 वर्ग फिट है जिसकी कीमत करोड़ो में है.

टाटा के पास टेक्नोलॉजी, स्टार्ट-अप, प्रद्दौगिकी कंपनियों में निवेश है, जो उनकी संपत्तियों में बड़ा योगदान करते है.