ऋषि सुनक बीते दिन 26 अक्टूबर को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनें है, जिनकी पत्नी अक्षता मूर्ती है. जो भारतीय
उद्योगपति नारायण मूर्ति की बेटी है, नारायण मूर्ति infosys के को फाउंडर है, जो भारत के बिल गेट्स कहे जाते है.
अक्षता की यूनाइटेड किंगडम में एक अमीरों में गिनती होती है, 2009 में ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की शादी हुई थी.
अक्षता की अपने पिता की कंपनी में 0.91%-0.95% की हिस्सेदारी है यानि infosys में अक्षता के 5956 करोड़रूपए के शेयर्स है.
ऐसे में अक्षता मूर्ति भारत से केवल अपने पिता की ही कंपनी से सालाना 126 करोड़ रूपए डेवीडेंट से ही कमाती है.
आज की डेट में ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की संपत्ति क़रीब 8 हजार करोड़ रूपए है. जो की ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स
भी अधिक है, इसी तरह शेयर मार्केट से मिलने वाले डेविडेंट से ही अक्षता मूर्ति सालाना 126 करोड़ रूपए बिना कुछ
किये ही कमा लेती है, अक्षता मूर्ति भारत में पैदा हुई, थी और ऋषि सुनक ब्रिटेन में, जिसके पूर्बज आज की मौजूदा पाकिस्तान से थे.