दोस्तों क्रिप्टोकरेंसी की दुनियां में हर दिन कोई न कोई अच्छी न्यूज़ आ ही जाती है ऐसे में एक ख़बर ऐसी है जो क्रिस्टियानो से संबंधित है.

यह डील बाइनेन्स ने की है जिसके जरिये यह प्लेटफ़ॉर्म एनएफ़टी कलेक्शन लांच करेगा, इसके साथ फ़र्म ने घोषणा की है वह क्रिस्टियानो के साथ मिलकर

NFT की एक सीरीज लांच करेगी जिसे ख़ास तौर पर बाइनेन्स पर सेल किया जायेगा, फ़र्म का कहना है की इस साल के अंत तक यह कलेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा..

दरअसल इसका मकसद रोनाल्डो के फैंस को वेब 3 से इंट्रोड्यूज कराना है, जिससे उनके फैन्स आसानी से NFT की दुनियां में कदम रख सके.

इस डील के साथ रोनाल्डो ने  एथलीट की उस लिस्ट में अपना नाम भी शामिल कर लिया है जो NFT के साथ पहले ही जुड़ चुके हैं जिसमें कई स्पोर्ट्स ख़िलाड़ी शामिल हैं

दोस्तों NFT क्या है और इसके फ़ायदे और नुकसान क्या है, और इसके फ्यूचर के बारें में जानने और समझनें के लिए यहाँ

इस पार्टनरशिप को लेकर रोनाल्डो ने कहा की हमारे फैन्स भी NFT में उतना ही एन्जॉय करेंगे जितना की मैं कर रहा हूँ. उन्होंने ये भी कहा

मेरे लिए फैन्स का जो रिश्ता है वह बहुत ही मायनें रखता है इसलिए इसके जरिये मैं फैन्स के और करीब में आना चाहता हूँ.