शादियाँ तो आपने बहुत देखी होगी, पर उम्र के आख़िरी पड़ाव तक शादियाँ बहुत कम सुनने को मिलती है फिर भी बहुत से लोग ऐसे हैं
जो 60 साल की उम्र में शादी किये हैं जो की आज के समय में आम बात है लेकिन क्या आपने 92 साल की उम्र के किसी आदमी को शादी
करते सुना नहीं, अगर नहीं तो आज हम जानेंगे एक ऐसे इंसान के बारें में जो अपनी जिंदगी की 5वीं शादी 92 साल की उम्र में करने वाले है.
इसका नाम रुपर्ट मर्डोक है, ये आस्ट्रेलिया के रहने वाले थे जो अब अमेरिका में रह रहे हैं, मर्डोक अमेरिका, आस्ट्रेलिया और ब्रिटेन
के बड़े न्यूज चैनल्स के मालिक है, इसके साथ ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स फ़िल्म और टेलीबिजन में भी इनका नाम है.
मर्डोक ने अपनी पहली शादी 1956 में की थी, जो की 1967 तक चली उसके बाद इसी साल इसने दूसरी शादी की, जो की 1999 तक चली
फिर इसी साल इन्होंने अपनी तीसरी शादी की जो की 2013 तक चली, इसके बाद 2016 में इन्होंने तीसरी को तलाक देकर चौथी शादी की
और जाकर ख़बर मिल रही है की इस गर्मी वे अपनी 5वीं शादी लेस्ली स्मिथ ने करने जा रहे हैं, मर्डोक को पिछली पत्नियों से 6 बच्चें हुए है.