संदीप माहेश्वरी की भारत के बड़े मोटिवेशन स्पीकर्स में से एक हैं आइये जानते हैं संदीप माहेश्वरी की नेटवर्थ कितनी है?

संदीप माहेश्वरी एक मिडल क्लास फैलमी से आते थे, इन्होंने बहुत से स्टार्ट अप किया और फ़ेल भी हुए. उसके बाद 

संदीप माहेश्वरी ने इमेज बाजार की शुरुआत की, साथ में इन्होंने कई मोटिवेशनल सेमिनार्स भी किये. आज इनकी कंपनी में 

160 से भी अधिक कर्मचारी काम करते है, और इनके 7000 से भी अधिक ग्राहक बन चुके है, जो इनकी महँगी इमेज ख़रीदते है.

आज माहेश्वरी की कंपनी की करोड़ों की है, और संदीप अपनी कंपनी के सीईओ है, इनके पास कई महँगी कारें साथ में महंगा घर भी है.

माहेश्वरी वर्ष भर में कई बार इंजॉय करने के लिए टूर पर भी जाते है, साथ में आज के समय में इनकी टोटल संपत्ति कार, घर और लाइफस्टाइल

के साथ सालाना कमाई 10 करोड़ से भी अधिक है, यदि महीने की बात करें तो माहेश्वरी एक महीनें में 10 लाख रूपए से भी अधिक की 

कमाई करते हैं, हालाँकि इनके यूट्यूब पर करोड़ो सबस्क्राइबर है, इनका सेमिनार फ्री है, इनका चैनल बिना किसी ऐड के रन होता है.