भारतीय टेनिस स्टार सानियां मिर्जा इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. दरअसल सानिया मिर्जा

इमेज सोर्स-इन्स्टाग्राम

दुबई में अपने पति पाकिस्तानी क्रिकेटर सोएब मालिक से अलग रह रही हैं, कहा जा रहा है की दोनों का आधिकारिक तलाक हो चुका है.

इमेज सोर्स-इन्स्टाग्राम

साल 1986 में जन्मी सानिया मिर्जा ने सोएब मलिक से 2010 में शादी रचाई थी,  दोनों 2003 से एक दुसरे को जानते थे.

इमेज सोर्स-इन्स्टाग्राम

अगर सनियाँ मिर्जा की कमाई और नेटवर्थ की बात करें तो मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इनकी नेटवर्थ 25 मिलियन डॉलर यानि क़रीब 200 करोड़ रूपए है

इमेज सोर्स-इन्स्टाग्राम

इसके अलावा भारतीय मूल ख़िलाड़ी सानिया मिर्जा टेनिस खेलकर करोड़ो रूपए की कमाई करती हैं.

इमेज सोर्स-इन्स्टाग्राम

टेनिस से अनुमानित सानिया मिर्जा की कमाई सालाना क़रीब 3 करोड़ हो जाती है इसके बावजूद सानिया अलग-अलग ब्रांड के

इमेज सोर्स-इन्स्टाग्राम

एडवाइजमेंट से सालाना क़रीब 25 करोड़ रूपए की कमाई करती है. साथ में सानिया मिर्जा ख़ुद की टेनिस अकादमी

इमेज सोर्स-इन्स्टाग्राम

भी चलाती हैं, और स्पोर्ट्स कीड़ा के अनुसार सानिया का दुबई में आलीसन घर और महँगी कारें भी है.

इमेज सोर्स-इन्स्टाग्राम

भारत में सानियां का हैदराबाद में 13 करोड़ की कीमत का घर है, साथ में रेंज रोवर, मर्सडीज, ऑडी, बीएमडब्लू जैसी महँगी कारें भी हैं.

इमेज सोर्स-इन्स्टाग्राम