भारत के उद्योगपति गौतम अडानी एक समय दुनियां के तीसरे सबसे अमीर और एशिया के सबसे अमीर आदमी हुआ करते थे
लेकिन आज गौतम अडानी दुनियां के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में 22वें नंबर पर आ चुके हैं दरअसल हिंडनबर्ग की रिपोर्ट
के बाद अडानी की नेटवर्थ जिस स्पीड से बढ़ी थी उससे हजारों गुना तेज़ी से घटी भी है, ऐसे में अडानी को लेकर
सड़क से संसद तक हंगामा मचा हुआ है ऐसे में लोग SBI के दिए कर्ज के ऊपर सवाल उठा रहे हैं, जिसके बाद SBI का भी बयान आता है
इस बयान में SBI यानि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लोगों को ठाहस बनाते हुए कहता है की बैंक अपने अनुसार कर्ज दी है. यानि की
अडानी के डूबने से बैंक के ऊपर कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि बैंक ने अडानी को अपने लोन का केवल कुछ फ़ीसदी ही
है, बैंक कर्ज को मैनेज कर लेगी ऐसे में किसी को टेंसन लेने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन SBI के इस बयान के बाद भी माहोल ठीक नहीं है
क्योंकि लोगों का कहना है की कर्ज कर्ज होता है कितने का भी हो, बाद में यह आम जनता से ही चुकता किया जायेगा.