गौतम अडानी दुनियां के तीसरे सबसे अमीर और एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं यह सभी को पता है. लेकिन इसके लिए अडानी ने

बहुत संघर्ष किया है लेकिन हाल ही में जो ख़बर आई थी की अडानी पोर्ट का भी मछुवारों ने बिरोध किया था, क्योंकि इस 

मछुवारों का कहना था की उनकी रोजी रोटी ख़तरे में है, इसके अलावा अडानी द्वारा जंगलों की कटाई के बाद कोयले की खदान

खोदने को लेकर आदिवासियों ने सरकार और अडानी के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया था, इसके अलावा और भी कई ऐसी ख़बरें है

जिसमें न्यूज़ के अनुसार जनता ने अडानी के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन इसलिए किया था क्योंकि अडानी ने कहीं न कहीं ग़रीब लोगों के अधिकार और

जंगलों की कटाई करवाने के बाद अपने साम्राज्य को बढ़ाया है, इसके अलावा सरकार द्वारा पब्लिक सेक्टर की कंपनियां बेचे जाने से 

और अडानी द्वारा खरीदें जाने को लेकर जनता से कई बार विरोध भी किया है, हालाँकि यह सब वायरल न्यूज़ और जनता के विरोध प्रदर्शन के अनुसार है.

असल में हाल ही में गौतम अडानी आप की अदालत में गए थे जहाँ पर उनसे उनकी कामयाबी का राज पूछने पर अडानी ने एक ही जवाब दिया. मेहनत, मेहनत- मेहनत