साउथ कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी हुंडई ने अपने SUV आयनिक 5 के इलेक्ट्रिक वेर्जन को लांच कर दिया है.

 दिल्ली में चल रहे ऑटो एक्सपो को 2023 में जिसे शाहरुख़ खान ने द्वारा लांच किया गया है. कंपनी ने आयनिक 5 

को लांच के दौरान शुरूआती कीमत 44.95 लाख रूपए रखी है, जो की पहले 5 हजार ग्राहक के लिए मौजूद है. EV को 

3 कलर में लांच किया गया है, सफ़ेद, काला, मैट सिल्वर मुख्य रूप से है. यह केवल 18 मिनट में ही 10%से 90% तक चार्ज हो सकती है.

हुंडई ने शाहरुख़ खान को ब्रांड अम्बेसडर बनाकर आयनिक 5ev के साथ आयनिक 6 ev को भी लांच किया. इसके साथ में

आयनिक 5 ev में 60 से भी ज्यादा कनेक्टेड कार फ़ीचर भी मौजूद है और तीन साल के फ्री ब्लूलिंक सब्सक्रिप्शन  भी मौजूद है. 

साथ में इस कार में 6 एयर बैग भी मौजूद हैं जो इमरजेंसी में कार एक्सीडेंट के दौरान घटनाओं से बचाने का काम करते है.

इस कार में डबल डिस्प्ले के साथ लो टायर प्रेसर नोटिफिकेशन, लोकेशन से संबधिंत सुविधाओ के अतिरिक्त भी बहुत कुछ.