शार्क टैंक इंडिया बहुत कम समय में ही एक लोकप्रिय रियलिटी शो बन चुका है. कुछ महीनें पहले ही शार्क टैंक का

पहला सीज़न ख़त्म हुआ था और अब शार्क टैंक इंडिया का नया सीज़न 2,  जो की 2 जनवरी 2023 से शुरू हो रहा है जिसमें जज कुछ इस तरह से रहेंगे.

पहला अमित जैन,  शार्क टैंक इंडिया के नए जज हैं इन्हें  अशनीर ग्रोवर  की जगह पर नियुक्त किया गया है. ये 'कार देखो' के को-फाउंडर है.

नमिता थापर जो की एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स’ की कार्यकारी निदेशक  हैं, ये भी शार्क टैंक में जज है जो पहले सीज़न में भी थी.

विनिता सिंह, शार्क टैंक इंडिया रियलिटी शो में जज है जो की ‘शुगर कॉस्मेटिक्स’ की को-फाउंडर  हैं. शार्क  टैंक इंडिया के पहले सीज़न में भी जज थी.

अमन गुप्ता जो की boAt कंपनी के को-फाउंडर है इन्होंने शार्क टैंक इंडिया के पहले सीज़न में भी जज के रूप में काम किया था और सीज़न 2 में भी जज है.

अनुपम मित्तल ,‘शादी डॉट कॉम-पीपल’ ग्रुप के फाउंडर है ,  शार्क टैंक सीज़न 1 में भी जज थे और सीज़न 2 में भी जज हैं

लेंसकार्ट’ के सीईओ  पियूष बंसल भी शार्क टैंक में जज हैं इन्होंने शार्क टैंक के पहले सीज़न में भी  जज ही थे.