शार्क टैंक इंडिया ने बहुत ही कम समय में लोकप्रियता हासिल की है ऐसे में शार्क टैंक सीज़न 1 के बाद अब सीज़न 2

भी स्टार्ट हो चुका है, जिसमें अलग-अलग इंडस्ट्री के स्टार्ट अप की फंडिंग के लिए लोगों से उनके स्टार्ट अप के बारे में जानकारी ली जाती है.

ऐसे में 2 जनवरी 2023 से शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही एपिसोड ने कन्ट्रवर्सी क्रिएट कर दी है

दरअसल पहले एपिसोड में एक जब दो छोटे शहरों के उद्यमियों ने मेकअप ब्रांड के लिए अपना विचार रखा, तो पीयूष बंसल को छोड़कर सभी शार्कों ने इसे स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया

जिससे शार्क टैंक को चाहने वालों में गुस्से की झलक देखने को मिली है,  शार्क टैंक इंडिया के प्रशंसक गुस्से में हैं क्योंकि मेकअप ब्रांड रिकोड की पिच को खारिज कर दिया गया

लोगों का कहना है की क्योंकि यह विनीता सिंह के मेकअप ब्रांड, सुगर के लिए सीधी प्रतिस्पर्धा होगी। इसलिए शार्क टैंक के ज़जेज ने

इस आइडिया को रिजेक्ट कर दिया है, पहले एपिसोड के बाद अब 3 जनवरी को रात में दुसरे एपिसोड को रिलीज किया जायेगा.

जानकारी के लिए बता दें की इस सीज़न में भारत पे के फाउंडर अश्नीर ग्रोवेर की जगह अमित जैन जो की कार देखो के फाउंडर है, आ गए हैं.