शार्क टैंक इंडिया जो की बहुत कम समय में ही नए आंटरप्रेन्योर के लिए एक लोकप्रिय रियलिटी शो बन गया है.
शार्क टैंक में नए स्टार्टअप के फंडिंग के लिए हजारों लोग रजिस्टर करते हैं पर इसमें कुछ ही लोगों को मौका दिया जाता है.
शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 में भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर की जगह कार देखो के को-फाउंडर अमित जैन ले चुके हैं.
इसके अलावा इस रियलिटी शो में boat कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता भी जज के तौर पर हैं.
साथ में ‘शादी डॉट कॉम-पीपल’ ग्रुप के फाउंडर अनुपम मित्तल भी जज के तौर पर रहेंगे,
शार्क टैंक सीज़न 2 में ‘लेंसकार्ट’ के सीईओ पियूष बंसल भी जज हैं, जज उन्हीं को बनाया जाता है जिन्होंने अपने स्टार्टअप को हजारों करोड़
रूपए की कंपनी बनाये, इसमें दो लड़कियां भी जज के तौर पर रहेंगी, शार्क टैंक इंडिया की शुरुआत सोनी टीवी ने पहली बार 20 दिसंबर 2021 में शुरू किया था.
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2, 2 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो की शनिवार और रविवार को सोनी टीवी पर देखने को मिलेगा.