अडानी और हिंडनबर्ग मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फाइनेंसियल एडवाइज़र संजीव सान्याल का बयान आया है.
जिसमें उन्होंने अडानी ग्रुप और हिंडनबर्ग मामले को लेकर कहा की देश के सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
और देश की सबसे बड़ी इश्योरेंस कंपनी LIC का अडानी ग्रुप में एक्सपोजर बहुत ही छोटा है ऐसे में ये कंपनियां
किसी भी वित्तीय तनाव में नहीं है, जानकारी के लिए बता दें की वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा संसद में 5 मार्च को बताया गया था की
LIC का अडानी ग्रुप की कंपनियों में 61.8 अरब रूपए का डेट एक्सपोजर है जो की 31 दिसंबर20 22 तक ₹6,347 करोड़ था
वहीँ पर एक जानकारी मिली थी की SBI का अडानी ग्रुप की कंपनियों में टोटल एक्सपोजर क़रीब ₹270 अरब है. बता दें की
एक समय अडानी ग्रुप में निवेश किये LIC के करोड़ो रूपए डूब चुके थे, हालाँकि अब वह रिकवर हो चुका है. जब से
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आई है अडानी ग्रुप का मार्केट कैप करोड़ो रूपए घट चुका है साथ में अडानी की नेटवर्थ आधे से कम हो चुकी है.
अडानी मामला फिर से गर्म