दुनियां की सबसे  बड़ी टेक कंपनी एप्पल के चेयरमैन स्टीव जॉब्स की पुरानी सैंडल की नीलामी हो रही है. यह सैंडल

क़रीब 42 साल पुरानी, इसकी नीलामी  13 नवंबर तक चलेगी, स्टीव जॉब्स की यह सैंडल जोड़ी ब्रौन शूट लेदर एरिजोना सैंडल है.

स्टीव की इस पुरानी जोड़ी की सैंडल को जूलियन आप्शन की अधिकारिक वेबसाइट पर नीलाम किया जायेगा. इस सैंडल की नीलामी

11 नवंबर से शुरू है और 13 नवंबर तक चलेगी, बताया जा रहा है की सैंडल की बोली 15 हजार डॉलर से शुरू हुई थी.

अर्थात् भारतीय रूपया में क़रीब 12 लाख रूपए और अब तक दो बोलियाँ लग चुकी है, जिसमें 22 हजार 500 डॉलर यानि

क़रीब 18 लाख रूपए तक की बोली लग चुकी है. अब देखना है की 42 साल पुरानी इस सैंडल की जोड़ी के लिए कितने तक

और कितनी बोलियाँ लगती है, उम्मीद की जा रही है की इस सैंडल की जोड़ी की क़रीब 64 लाख रूपए तक बोली लग सकती है.

इस सैंडल को स्टीव जॉब्स 70 और 80 के दसक में पहना करते थे, जिसे स्टीव के मैनेजर मार्क सेफ ने संभाला था.