अडानी और हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई आज करेगी सुप्रीम कोर्ट, कुछ दिन पहले ही सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से अडानी मामले की जाँच के लिए
6 महीनें का समय माँगा था, कोर्ट ने कमेटी बनाकर 2 महीनें के भीतर रिपोर्ट देने को कहा था, जिसके बाद 8 मई को
कमेटी द्वारा बंद लिफ़ाफे में रिपोर्ट सौपी जा चुकी है, फ़िलहाल अभी यह फाइनल नहीं हुआ है की कमेटी द्वारा दी गयी रिपोर्ट
फाइनल रिपोर्ट है या नहीं, कोर्ट ने सेबी को कहा है की 2 महीनें के भीतर अडानी द्वारा शेयरों की हेराफेरी की जाँच करे.
जिसके बाद 29 अप्रैल को सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से 6 महीनें का समय माँगा था, सेबी ने कहा की यह जाँच जटिल होती जा रही है इसलिए इसमें कम से कम
15 महीने का समय लग सकता है, साथ में 6 महीनें का भी वक़्त लग सकता है, जानकारी के लि६ये बता दें की अडानी हिंडनबर्ग मामले के बाद इस विवाद
में 4 जनहित याचिकाएं दायर हो चुकी है, जिसकी पहली सुनवाई 10 फ़रवरी को जस्टिस डी वाई चंद्रचूर्ण, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पादरीवाला ने की थी.
अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग ने स्टॉक की हेराफेरी, एकाउंटिंग फ्रॉड के बड़े आरोप लगाये थे, जिसके बाद ये सुनवाई हो रही है.
अडानी की और खबरें पढ़ें