360 डिग्री खेलने की क्षमता  रखने वाले सूर्य कुमार यादव इस समय फॉर्म में चल रहे है. टी20  वर्ल्डकप में 

शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले सूर्य कुमार  की ब्रांड वैल्यू लगातार बढ़ती ही जा रही है. जो की क़रीब 3 गुना बढ़ चुकी है.

प्रतिभा के धनी सूर्य कुमार यादव  की कमाई में भी लगातार इजाफ़ा हो रहा है, पहले यादव हर दिन के  ब्रांड प्रमोसन के लिए

20 लाख रूपए चार्ज करते थे, लेकिन अब इनकी ब्रांड वैल्यू में इजाफ़ा होने से इनकी कमाई  में 3 गुना की तेज़ी 

के साथ क़रीब 70 लाख रूपए चार्ज करने लगे हैं. इस इंडस्ट्री का कहना है की नए प्लेयर्स इस समय 25 से 50 लाख रूपए

चार्ज करते है, जबकि पुराने और फ़ेमस प्लेयर्स क़रीब 50 लाख रूपए से एक करोड़ रूपए तक चार्ज करते हैं. सूर्य कुमार  

पहले अपने पोर्टफ़ोलियो में 4 ब्रांड्स रखते थे जबकि अब 10 ब्रांड्स रखें है. इस साल के अंत तक सूर्या क़रीब 

20 ब्रांड्स को क्लोज करेंगे, सूर्या अभी ड्रीम11,  फॉर्मा हेल्मेट्स, पिन्तोला पीनट बटर, मैक्सिमा स्मार्टवाच के साथ काम कर रहे है.