नवंबर 2022 में ख़बर मिली थी की टाटा ग्रुप देश की बड़ी बोतल बंद वाटर कंपनी बिसलेरी का अधिग्रहण करने वाली है.
लेकिन अब टाटा कन्जूमर प्रोडक्ट ने बिसलेरी को ख़रीदने के लिए बातचीत करना बंद कर दिया है. जिसकी जानकारी कंपनी ने
एक्सचेंज फाइलिंग में दी है, दरअसल इकोनॉमिक्स टाइम्स ने नवंबर में एक आर्टिकल पोस्ट किया था जिसके अनुसार टाटा ग्रुप और बिसलेरी ब्रांड से
डील को लेकर बातचीत चल रही है, आपकी जानकारी के लिए बता दें की बिसलेरी 32 फ़ीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ
20 हजार करोड़ रूपए के पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर सेगमेंट में लीडर है, ऐसे में बीते दिन ब्लूमबर्ग ने भी टाटा कंज्यूमर और बिसलेरी
की डील को लेकर बताया की बातचीत रुक गयी है, बता दें की बिसलेरी को रमेश चौहान ने 1969 में शुरू किया था.
धीरे-धीरे बिसलेरी मिनरल वाटर में अपना धौक जमाया और मार्केट में 20 हजार करोड़ की वल्युएसन के साथ मार्केट लीडर
बन गया, बहरहाल टाटा ग्रुप की टाटा कंज्यूमर और बिसलेरी की डील को लाकर बातचीत बंद है, और यह डील कैंसिल हो गयी है.