देश के माने जाने उद्योगपति रतन टाटा की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के लिए बिसलेरी को खरीदनें की प्लानिंग में हैं.
दरअसल गुरुवार को बिसलेरी के मुखिया रमेश चौहान ने इस बात ख़ुलासा किया है की वह अपने पानी का ब्रांड बिसलेरी को बेचने
की प्लानिंग में हैं जिसके लिए टाटा ग्रुप से बात चीत भी चल रही है, यह डील क़रीब 6 हजार करोड़ रूपए से 7 हजार करोड़ रूपए
बताई जा रही है, बिसलेरी आज दुनियां में बोतल बंद पानी का ब्रांड है, जो हर जगह पा अवेलेबल होता है.
बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान ने बताया की बिसलेरी के ब्रांड को और बड़ा करने के लिए कोई उत्तराधिकारी न होने
की वजह से इसे बेचा जा रहा है, जिसमें उन्हें टाटा ग्रुप से अच्छा कल्चर किसी में भी नहीं दिखा इसलिए
रमेश चौहान इसे टाटा ग्रुप को सौपने के लिए आगे आये, इसके साथ बिसलेरी के चेयरमैन ने यह भी कहा
उनकी बेटी बिज़नेस को लेकर कोई भी रूचि नहीं है, उन्हें लगता है की टाटा ग्रुप बिसलेरी का और विस्तार करेगी. पूरी ख़बर नीचे क्लिक करके पढ़ें
Learn more