टाटा मोटर्स अपने सभी व्हीकल्स की कीमतों में अगले महीनें फ़रवरी से बढ़ोत्तरी करने वाली है जिसमें छोटी से बड़ी सभी व्हीकल्स 

की कीमत बढ़ेगी टाटा की पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों की कीमत में बढ़ोत्तरी पिछले 3 महीनों में दूसरी बार होने वाली है.

दरअसल टाटा मोटर्स भारत की तीसरी सबसे बड़ी ऑटो manufacture कंपनी है, जिसका कहना है की कंपोनेंट महंगे होने की वजह से

कार बनाने में ख़र्च अधिक लग रहा है जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों के दाम बढ़ाये जा रहे हैं. टाटा मोटर्स

हैरियर मॉडल की कीमत को 14.80 लाख रूपए से बढ़ाकर 14.97 लाख कर दिया है, साथ में टाटा टियागो की कीमत में

6 हजार रूपए बढ़ाकर 5.51 लाख रूपए कर देगी जिसकी मौजूदा कीमत 5.45 लाख रूपए है. टाटा टिगोर की भी कीमत में बढ़ोत्तरी करके

6.10 लाख रूपए की जगह पर 6.17 लाख रूपए किया गया है, इसी के साथ टाटा सफारी की भी कीमत में बढ़ोत्तरी की जायेगी, टाटा अल्त्रोज़

की कीमत 6.35 लाख रूपए से 6.42 लाख रूपए हो जाएगी, इसके अतिरिक्त टाटा की अन्य कार की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी होगी.