टाटा देश के एक बड़े उद्योगपति हैं जिनकी कई बड़ी-बड़ी कंपनियां है जिसका मार्केट कैप कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा हैं.
टाटा ग्रुप की कई ऐसी कंपनियां है जिस पर एक रुपया का भी कर्ज नहीं है, और कुछ कंपनियां तोऐसी भी हैं. जिस पर
एकदम थोड़ा सा कर्ज है यानि कंपनी जब चाहे आसानी से कर्ज को चुका सकती है, क्योंकि उसका प्रॉफिट अच्छा हो रहा है.
टाटा की कर्ज फ्री कंपनियों में सबसे बड़ी कंपनी
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानि TC
S है. जो की एक टेक्नोलॉजी बेस कंपनी है.
टाटा ग्रुप की कंपनी
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स
भी एक कर्ज फ्री कंपनी है जो कंजुमिंग प्रोडक्ट्स बनाती है.
टाटा केमिकल्स
जो की टाटा ग्रुप की एक बड़ी कंपनी है जो केमिकल्स को बढ़ावा देती है बिलकुल कर्ज फ्री है. और
टाटा की कर्ज मुक्त कंपनियों में
टाटा ELXSI
का भी नाम आता है जो की यह भी एक टेक्नोलॉजी बेस कंपनी है.
टाटा इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन
जो की इन्वेस्टमेंट सुविधाएं प्रदान करती है यह भी एक कर्ज फ्री कंपनी है. इसके साथ
अंत में टाटा ग्रुप की एक और बड़ी कंपनी है जिस पर केवल 73 करोड़ रूपए का कर्ज है उसका नाम
टाटा कॉफ़ी लिमि
. है/