देश का बड़ा उद्योगपति घराना टाटा ग्रुप जो हर क्षेत्र में अपने बिज़नेस का विस्तार करने के लिए काम में हुआ है.
टाटा नमक से लेकर कार जैसी और भी कई छोटे बड़े बिज़नेस पर अपना कब्ज़ा किये हुए है. ऐसे में टाटा ग्रुप अब ब्यूटी यानि
कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में भी एंट्री करने का मूड बना लिए है, रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा के ब्यूटी टेक आउटलेट्स में
वर्चुअल मेकअप और डिजिटली स्किन टेस्ट किया जायेगा, जिसके ज़रिये बाद में ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचे जायेंगे.
एक रिपोर्ट्स में यह भीं पता चला है की टाटा ग्रुप की इसके लिए विदेशी ब्रांड्स से बातचीत भी चल रही है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है की
कंपनी ब्यूटी केयर और पर्सनल केयर बिज़नेस के जरिये ग्राहक पर नज़र बनाये हुए है. टाटा के इस नए बिज़नेस में
प्रतिस्पर्धा के तौर पर नायका मुख्य रूप से मार्केट में पहले से ही एक मजबूत पकड़ के साथ मौजूद है. अगर इसके मार्केट की बात करें तो
तो इंडिया में पर्सनल केयर का मार्केट 1 लाख 30 हजार 151 करोड़ रूपए के क़रीब में है. ऐसे में टाटा ग्रुप 20 ब्यूटी टेक खोलने की प्लानिंग कर रही है.