देश के माने जाने
उद्योगपति रतन टाटा
की कंपनियाँ पूरे विश्व में अपना जलवा दिखा रही है.
वैसे तो टाटा की सैकड़ों छोटी बड़ी कंपनियां है लेकिन इस सब में कुछ ऐसी हैं जो
कर्ज मुक्त हैं और कुछ ऐसी भी हैं जो फ्यूचर पर काम कर रहीं है, ऐसे में
टाटा मोटर्स के घाटे में कमी आई है , 9 नवंबर को कंपनी ने बताया की उसका घाटा कम
होकर 944.6 करोड़ रूपए पर आ गया, जो की पिछले साल इसी तिमाही में 4,441.6 करोड़ रूपए था.
इसके साथ टाटा मोटर्स का सितंबर तिमाही रेवेन्यु 29.7 फ़ीसदी बढ़कर 79,611.6 करोड़ रूपए हो गया.
टाटा मोटर्स की यूनिट जैगुआर लैंड रोवर का भी रेवेन्यु क़रीब 36 फ़ीसदी बढ़ा है.
टाटा मोटर्स मुख्यतः अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर फोकस कर रही है लेकिन इसके साथ कामर्सियल व्हीकल्स में भी धाकड़ पकड़ है.