टाटा मोटर्स ने अपनी कई कारों को सस्ता कर दिया है, जिसमें इलेक्ट्रिक कारें कुछ अधिक छूट पर मिल रही हैं.

जिसमें टाटा नेक्सोन की इलेक्ट्रिक वर्जन है जो अभी 50 हजार रूपए की छूट के साथ मिल रही है. यह छूट टाटामोटर्स ने 

इस कार में छूट एक विशेष कारण से दी हुई है, क्योंकि टाटा नेक्सोन को मार्केट में आये तीन साल हो गए हैं इसलिए 

इसको देखते हुए टाटा मोटर्स ने यह छूट दी है. इस कार को एक बार चार्ज करने पर 456 किलोमीटर तक आसानी से जा सकती है.

इस कार की शोरूम कीमत इस समय 14.99 लाख रूपए है, जो इस समय 50 हजार रूपए की छूट के साथ 14.49 लाख रूपए में मिल 

मिल रही है, हालाँकि टाटा मोटर्स ने इस कार पर छूट के लिए कुछ शर्तें भी रखी हुई है, की यह छूट केवल उन्ही

5 हजार ग्राहकों के लिए है जिसने पहले बुकिंग कर लिया है, अब टाटा नेक्सोन ev की max मॉडल भी भी मार्केट में आ चुकी है.

जिसकी शो रूम कीमत 16.49 लाख से लेकर 18.49 लाख रूपए तक है, तो देर किस बात की इस ऑफर का लाभ उठायें. नजदीकी शो रूम में जाएँ.