टाटा मोटर्स अपनी नई कारें एक के बाद एक लांच कर रही है जिसमें अभी कुछ दिन पहले ही टाटा टियागो की इलेक्टिक
मॉडल लांच करी थी और अब टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो की CNG की कारें भी लांच करना शुरू कर दिया है. ऐसे में
टाटा टियागो सस्ती के साथ अपनी नई अपडेट के साथ मार्केट में सबसे ज्यादा पॉपुलर कार बन चुकी है. क्योंकि सरकार भी
देश में चल रही पेट्रोल और डीजल के सहारे गाड़ियों को कम करना चाहती है इसलिए वह CNG और इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर जोर
दे रही है टाटा की टियागो CNG हैचबैक सेगमेंट की एक बेहद पॉपुलर कार है जिसकी कीमत 6 लाख 29 हजार 899 रूपए है जो
ओन रोड होने पर 8 लाख 18 हजार रूपए हो जाती है लेकिन इस समय टाटा टियागो CNG की कारों पर डिस्काउंट का ऑफर
भी चल रहा है जिसमें यह कार ख़रीदने पर 23 हजार का डिस्काउंट मिलेगा, यदि आप इस कार को ख़रीदना चाहते हैं तो
केवल 80 हजार रूपए देकर अपने घर ला सकते हैं और 13,493 रूपए के छोटे सी क़िस्त हर महीनें बनवा सकते हैं, जो पेट्रोल की महंगाई से राहत दिला सकती है.