हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो को लांच किया था, और अब इस कार की बुकिंग शुरू होने वाली है.

टाटा की इलेक्ट्रिक टियागो आधे घंटे की चार्ज से लगभग 110 किलोमीटर तक जा सकती है. साथ में इसको फुल चार्ज करने में 3 घंटे 36 मिनट का समय लगेगा.

एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 315 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसके अलावा इसके बैटरी के हिसाब से हाई रेंज तक जा सकती है.

टाटा की इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो दो बैटरी पैक के साथ आ रही है, जिसमें छोटे बैटरी में 250किलोमीटर और बड़ी बैटरी से 315 किलोमीटर

की रेंज तक जा सकती है, इसकी बुकिंग 10 अक्टूबर को 12 बजे दोपहर को शुरू हो जाएगी, जिसकी कीमत 8.49 लाख से शुरू होती है.

टाटा टियागो की इलेक्ट्रिक कार को आप 10 अक्टूबर से केवल 21 हजार रूपए में बुकिंग कर सकते है. जिसके लिए आप डीलर या वेबसाइट या शो रूम से मदद ले सकते है.

टाटा टियागो की डिलीवरी उसके अलग-अलग कलर्स के हिसाब से की जाएगी, जो की दिसंबर ले लास्ट या जनवरी की शुरुआत में शुरू हो जाएगी.

टाटा की इस कार को डिलीवरी से पहले ड्राइव करने की सुविधा भी होगी, जो की दिसंबर 2022 के लास्ट या जनवरी 2023 के शुरू में होगी.