सितंबर महीनें में लांच हुई टाटा की टियागो इलेक्ट्रिक कार की 10 अक्टूबर से बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है.
ऐसे में कंपनी का कहना है की इस साल दिसंबर के लास्ट वीक और अगले साल जनवरी के पहले वीक में कार की डिलीवरी की
जाएगी, टाटा मोटर्स ने अपनी आगे आने\ वाली गाड़ियों में इलेक्ट्रिक वर्जन को महत्व दे रही है.
जिसमें से टाटा इलेक्ट्रिक टियागो एक सस्ती और बेस्ट कार है, टाटा इलेक्ट्रिक टियागो कार की एक दिन में ही लगभग
10 हजार से भी ज्यादा कारों की बिक्री हो चुकी है, जो की कार के क्षेत्र में एक बड़ी संख्या है.
टाटा टियागो की एक दिन में ही 10 हजार कार की बुकिंग के बाद अब तक यह कार हजारों की संख्या में बुक हो चुकी है.
यह कार 8.49 लाख रूपए की शुरूआती कीमत के साथ 11.79 लाख रूपए की रेंज में आती है.
यह इलेक्ट्रिक कार 2.6 घंटे की चार्ज के साथ लगभग 250 किलोमीटर की लम्बी दूरी तय करने में सक्षम है.