टाटा मोटर्स ने अपने सबसे अधिक लोकप्रिय कार टाटा नेक्सोन के इलेक्ट्रिक सेगमेंट को यानि नेक्सोन ev को सस्ता कर दिया है.
टाटा मोटर्स ने यह छूट 3 साल टाटा नेक्सोन के लांच होने पर दी है, जिस मौके का लाभ कोई उठा सकता है. साथ में टाटा की यह
इलेक्ट्रिक कार में महिंद्रा की SUV को भी टक्कर देने में सक्षम है, एक बार चार्ज करके के बाद यह 456 किलोमीटर
की दूरी बिना किसी परेशानी के तय कर सकती है, टाटा नेक्सोन ईवी एक नया वैरिएंट XM भी जोड़ा गया है, जिसकी
कीमत 16.49 लाख रूपए है, लेकिन टाटा ने अपने SUV नेक्सोन ईवी को क़रीब 50 हजार रूपए कम कर दिया है. अगर बात करें
टाटा नेक्सोन ईवी की तो शो रूम कीमत 14.99 लाख रूपए है, जिसको 50 हजार कम करके 14.49 लाख रूपए किया गया है.
इसके साथ टाटा नेक्सोन ईवी की दो सेगमेंट में प्राइम और मैक्स है, जिसमें मैक्स की कीमत 16.49 लाख रूपए है. जिसकी बुकिंग आप कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे
टाटा मोटर्स की तरफ से यह छूट शुरूआती 5 हजार ग्राहकों के लिए ही मौजूद रहेगा, उसके बाद शो रूम कीमत पर ही मिलेगा.