टाटा मोटर्स ने 17 अक्टूबर टाटा हैरियर और सफारी लॉन्च कर दी है, लॉन्च होते ही दोनों गाड़ियों को 5 स्टार रेटिंग मिली है. 

टाटा ने लोकप्रिय एसयूवी सफारी और हैरियर की नई जनरेशन मॉडेल को लॉन्च कर दिया है, टाटा ने दोनों कारों में 

डीजल इंजन सेटअप है, कंपनी ने दावा किया है की दोनों कारें 16 kmpl से अधिक माइलेज देगी. साथ में 7 एयरबैग 

सेफ़्टी फीचर दिया है, दोनों कारों को 25 हजार रुपए टोकन अमाउन्ट देकर डीलरशिप या ऑफ़ीशियल वेबसाईट पर बुक कर सकते हैं.  

टाटा ने नई सफारी की कीमत मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 16.19 लाख रुपए रखा है. हालांकि इसके अलग-अलग मॉडेल की कारों 

की कीमत अलग-अलग है क्योंकि उसके फीचर्स भी अलग-अलग है, टाटा हैरियर की शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपए रखा गया है. 

टाटा हैरियर की कई मॉडल आई है, जिसकी कीमत भी अलग-अलग है, दोनों गाड़ियों की इंटीरियर सिजाइन और सेफ़्टी फीचर का 

भी बहुत अधिक ध्यान रखा गया है, टाटा सफारी और हैरियर का कम्फर्ट फीचर और  टेक फीचर पर भी ध्यान दिया गया है.